
धमाका लालटेन युग: शिवशक्ति नगर में रात भर गुल रही बिजली, घर में गर्मी, बाहर मच्छरों ने धुनका
शिवपुरी। बिजली कंपनी आजकल लालटेन युग की याद ताजा करवा रही हैं। दिन में घोषित अघोषित कटौती होती हैं जबकि रात को भी कभी कभी बिजली गुल हो जाती हैं। परेशानी इसलिए अधिक हैं की भोपाल में शिकायत दर्ज होती हैं स्थानीय स्तर पर कोई अधिकारी कर्मचारी के नंबर वायरल नहीं हैं जो जनता लगाकर बिजली की शिकायत बता सके। ठीक ऐसा ही बीती रात नगर की शिवशक्ति नगर एवं उसके आसपास के क्षेत्र में हुआ जब यहां रात भर गायब रही बिजली। नहीं उठाये अधिकारियों ने फोन। इनवेंटर भी बोल गये। रात भर परेशान रहे क्षेत्र वासी। विशेष कर बुजुर्गों एवं बच्चों को रात भर बैचेनी रही। घर में गर्मी खाए जा रही थी बाहर मच्छरों के झुंड नपा और मलेरिया विभाग को गाली देने पर लोगों को मजबूर किए थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें