शिवपुरी। धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी संभागीय सचिव NMOPS ग्वालियर जिला शिवपुरी ने जारी बयान में कहा कि विगत दिवस करैरा में C C L E के प्रशिक्षण में डांस का वीडियो वायरल होने के चलते एक शिक्षिका एवं एक शिक्षक को निलंबित किया गया। जिसे लेकर मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि इनके निलंबन हेतु प्रस्ताव ना तो जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी के द्वारा कोई प्रस्ताव दिया गया ना ही निलंबित किया गया। ठीक इसी तरह ज्वाइंट डायरेक्टर ग्वालियर के द्वारा ना कोई प्रस्ताव दिया गया ना ही निलंबित किया गया। यह निलंबन आयुक्त द्वारा किए गए हैं और इनका निलंबन आयुक्त ही समाप्त करेंगे अर्थात बहाल भी वही कर सकेंगे इसके उपरांत हरकत में आए संगठनो द्वारा जो नेतागिरी की जा रही है वह किसी भी काम आने वाली नहीं है। श्री वीरेंद्र सिंह रघुवंशी जी विधायक कोलारस एवं पूर्व विधायक करेरा श्री जसवंत जाटव जी के द्वारा हमारे निवेदन पर पहल की गई है। शीघ्र ही उनका निलंबन वापस लिया जावेगा यदि ऐसा नहीं होता है तो फिर माननीय कोर्ट का दरवाजा खुला ही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें