
शिवपुरी झांसी फोरलेन पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरी फिर कई गुलाट खा गई
शिवपुरी। शिवपुरी झांसी फोरलेन पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरी फिर कई गुलाट खा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तेज रफ्तार में थी अचानक सड़क से उतरी फिर सड़क से 150 फुट दूर कई बार पलटती चली गई। खास बात ये रही की कार के एयर बैग खुलने से चालक की जान बच गई। हादसे के बाद घायल ड्राइवर को करैरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसा अमोला थाना क्षेत्र में हुआ। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार को हुकुम कुशवाह निवासी चकरामपुर चला रहा था। कार अमोलपठा नरवर रोड से होते हुए अमोलपठा की तरफ जा रही थी। इसी दौरान कोंडर और थरखेड़ा गांव के बीच हुकुम को नींद की झपकी आ गई जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। इसके बाद कई गुलातें खा गई।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें