शिवपुरी। प्राचीन, ऐतिहासिक तीर्थ जल मंदिर में जारी शताब्दी महोत्सव में ग्वालियर से प्रोफेसर एके वाजपेयी गुरु जी का आगमन हुआ। शिवपुरी आगमन पर उनके शिष्यगण खेरे वाले आश्रम पर उनको लेने पहुंचे थे, बाबा भैरव दास जी सरकार की मूर्ति पर पूजा, माल्यार्पण के तत्पष्चात शिवपुरी में श्री अर्धनारीश्वर मंदिर पर आकर पूजा अर्चना की। सभी भक्तों से मेल मिलाप किया उसके बाद जल मंदिर में प्रांगण में आयोजित शताब्दी महोत्सव में भजन संध्या का आयोजन में गुरुजी शामिल हुए। जहां सभी भक्तों ने गुरु जी के दर्शन और भजनो का रसपान किया। जल मंदिर के संचालक आनंद अग्रवाल और लक्की अग्रवाल ने गुरुदेव के आगमन पर बैंड बाजा और आतिशबाजी से गुरुदेव का स्वागत सत्कार किया और जल मंदिर प्रांगण में एक विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया। भगवान की पूजा अर्चना के साथ आयोजन संपन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें