Shivpuri शिवपुरी। नगर के सभी विवाह घर संचालकों की आवश्यक बैठक आज दिनांक 1 मई 2023 को कार्यालय नगर पालिका परिषद शिवपुरी में आहूत की गई। जिसमें सीएमओ डॉ केएस सगर, ट्रैफिक इंचार्ज रणवीर सिंह यादव मौजूद थे। डॉ केशव सिह सगर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद शिवपुरी ने धमाका को बताया कि बैठक में संपत्तिकर, भवन अनुज्ञा, डायवर्सन, पार्किंग, वेस्ट मैनेजमेंट एवम पंजीयन विशेष बिंदु रहे।
कचरा खुद ट्रेचिंग ग्राउंड बरोदी फिकवाएंगे मालिक
सीएमओ ने बताया कि गीले कचरे का निष्पादन स्वयं के स्तर पर कर खाद का निर्माण किया जाएगा और सूखा कचरा शहर में यहा-वहा ना फैंककर नगर पालिका के ट्रेचिंग ग्राउंड बड़ौदी में विवाह घर वाले भेजेंगे जिससे वे जुर्माने की कार्यवाही से बचें।
सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, मिली तो जुर्माना
विवाह घरों में सड़क पर प्रवेश द्वार ना बनाने, विवाह समारोह के आयोजकों के सहयोग से विवाह आदि कार्यक्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूर्ण रूप से बंद करने पर सहमति बन गई हैं। जिसके उल्लंघन पर छापामार कार्यवाई की जाना तय हुआ हैं। यानि सभी अलर्ट रहें अगर सिंगल यूज प्लास्टिक मिली तो शादी, बर्थडे, अनिवरसरी पार्टी में विध्न पड़ सकता हैं।
सड़क पर जाम न लगे चार गार्ड लगाना तय
बैठक में श्री रणवीर सिंह यादव सूबेदार ट्रैफिक पुलिस शिवपुरी ने ट्रैफिक जाम ना होने देने के लिए 4 गार्ड की स्वयं के स्तर पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए जिस पर सहमति बनी। साथ ही रात्रि 10 बजे के बाद डीजे साउंड बंद रखने के निर्देश दिए और शासन के नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बैंड वालों को भी समझाइश दी की व्यस्त इलाकों में बारात रुकनी नहीं चाहिए। सड़क के किनारे पर हो रेडी और बारात चले वर्ना बैंड, डीजे जब्त होंगे।
शासन से नया पंजीयन जल्द कराएं
सीएमओ शिवपुरी ने बैठक में उपस्थित विवाह घर संचालकों से अपील की है कि वह जल्द से विवाह घर का मप्र शासन द्वारा निर्धारित नवीन नियमानुसार पंजीयन करा लें। अवैध रूप से संचालित विवाह घरों को बंद कराया जाएगा। इस बात पर विवाह घर संचालकों द्वारा मांग की गई कि पंजीयन के लिए समय दिया जाए तो इसके लिए अंतिम तिथि इसी महीने की 31 मई तय की गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें