शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन स्थित सतनवाड़ा पर बुधवार की सुबह 8 बजे एक बालक ने अपनी स्कूटी में खुबत घाटी के पास स्थित पेट्रोल पंप द हाईवे फ्यूल पर 200 रूपये का पेट्रोल लिया किंतु उसके पास न तो पैसे थे और न वह वह बोल पा रहा था। जब सैल्स मैन ने यह बात मैनेजर समीर को बताई तो उन्होंने बालक से पूछताछ की और बालक के न बोल पाने की स्थिति में उन्होंने उससे उसकी जानकारी एक कागज पर लिखवाई जिसमे उसने अपना नाम कान्हा लिखा जो सही था किंतु जो मोबाइल नंबर लिखा वह सही नही निकला।मैनेजर को थोड़ा संदेह होने पर उसने गाड़ी की आरसी की डिटेल निकाली और उनके फेसबुक प्रोफाइल पर फोटो मैच किया। फोटो मैच होने पर मैनेजर ने ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज से फोन पर संपर्क करना चाहा किंतु फोन रिसीव नहीं हुआ लेकिन उनके फेसबुक पेज पर इसके गुमशुदा होने की जानकारी मिल गई। मैनेजर ने तत्परता दिखाते हुए परिजनों से संपर्क किया और सतनवाड़ थाना को फोन पर सूचित किया। जानकारी मिलते ही बालक के परिजन तुरंत ग्वालियर से इसे लेने को सतनवाडा के लिए निकल गए हैं एवम सतनवाड़ा थाने से भी एक स्टाफ बालक की हिफाजत के लिए पंप पर पहुंच गया है। मैनेजर समीर खान निवासी पुरानी शिवपुरी की होशियारी एवम तत्परता से उन्हें साधुवाद।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें