भोपाल। खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने बीते रोज भोपाल में निर्माणाधीन ग्लोबल स्किल पार्क का निरीक्षण कर उसकी प्रगति के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की एवं गुणवत्तापूर्ण व समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
कहा की मध्यप्रदेश का यह बहुत महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। सिंगापुर के तकनीकी परामर्श और सहयोग से 30 एकड़ क्षेत्र में विकसित किये जा रहे इस पार्क के पूरा होने पर प्रदेश के लगभग 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें