शिवपुरी। नगर की शास्त्री नगर कॉलोनी स्थित डीपी शर्मा के नाती एवम टीआई अवनीत शर्मा के होनहार सुपुत्र अनुभव शर्मा ने मास्टर ऑफ साइंस की उपाधि Buffalo University U.S. से प्राप्त की है। श्री बालाजी महाराज कुपा एवम सभी के आर्शीवाद से अनुभव ने ये सफलता हासिल की हैं। इस सफलता पर धमाका संपादक विपिन शुक्ला, उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, मोहन मेडिकल के संचालक दिनेश गुप्ता, कांट्रेक्टर योगेंद्र सिंह, विष्णु गोयल, राजेश विजवर्गीय, एसडीओपी राजीव सिंह, टी आई योगेंद्र सिंह आदि ने अनुभव को बधाई देते हुए इसी प्रकार उन्नति करता रहे यह कामना की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें