शिवपुरी। सेवा कार्यों में अग्रणी लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स की सत्र 2023-24 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
अध्यक्ष लायन पोरूश मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि नॉमिनेशन कमेटी के लायन गौरव खंडेलवाल , लायन हिमांशु गुप्ता, और लायन शैलेंद्र गर्ग ने सर्वसम्मति से आगामी सत्र के अध्यक्ष लायन अनुज सर्राफ , सचिव लायन CA मोहित जैन, कोषाध्यक्ष लायन अनुज गोयल, सीएमसी के लिए लायन पुनीत गोयल को मनोनीत किया।
नई टीम जल्दी ही विधिवत रूप से अपना कार्यभार ग्रहण करेगी। इस अवसर पर सभा में जोन चेयर पर्सन लायन गोपिन्द्र जैन, लायन मोहित बिंदल, लायन (CA) सेतु अग्रवाल, लायन प्रशांत मित्तल, लायन कपिल अग्रवाल, सहित अनेक सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नई टीम को बधाई दी। आगामी अध्यक्ष लायन अनुज सराफ ने कहा कि आगामी सत्र में रक्तदान व अन्नदान जैसे सेवा कार्यों को प्राथमिकता से किया जाएगा। संस्थापक अध्यक्ष लायन गौरव खंडेलवाल ने वर्तमान PST को वर्षभर किए गए सफलतम सेवा कार्यों के लिए क्लब की तरफ से आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें