
CEO ने प्रशिक्षु खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर किया ग्रीष्मकालीन निशुल्क खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का समापन
शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन निशुल्क खेलकूद प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिला खेल अधिकारी डॉक्टर केके खरे एवं शिक्षा विभाग जिला खेल अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में बैडमिंटन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को उमराव सिंह मरावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवपुरी द्वारा मेडल पहनाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों का शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास केवल खेल से ही संभव है। इस मौके पर एमपीवी के उप महाप्रबंधक अरुण शर्मा वरिष्ठ व्याख्याता अशोक गुप्ता वरिष्ठ व्यायाम निर्देशक कोच राजीव श्रीवास्तव, जूडो कोच शिसुपाल सिंह रघुवंशी बैडमिंटन कोच मनोज गुप्ता समाजसेवी रवि गुप्ता ललित शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें