शिवपुरी। नगर पालिका सीएमओ केएस सगर के बंगले का मुख्यद्वार तिकोनिया पार्क की तरफ खुलता हैं। नगर पालिका के अधीन आने वाले इस पार्क की इन दिनों कोई सुध नहीं ले रहा। साफ सफाई के लाले पड़े हुए हैं जबकि रात को पार्क की लाइट नहीं जलती। सुबह शाम यहां प्राकृतिक वातावरण में खुली सांस लेने नगर के अनेक सभ्य लोग आते हैं जिनमें महिलाए भी शामिल हैं लेकिन पार्क में गंदगी देखकर उनका जायका बिगड़ जाता हैं। पूरे तिकोनिया पार्क में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निवास के सामने बीच नगर का यह हाल है तो फिर बाकी जगह क्या हाल होगा, समझा जा सकता है। नगर की जनता ने कहा की सीएमओ सगर को सुबह घूमने के बहाने ही सही आकर स्वयं पार्क का निरीक्षण कर लेना चाहिए।
मंत्री श्रीमंत ने लगवाई जिम
मंत्री श्रीमंत सिंधिया ने अनेक पार्क में जिम लगवाई थी जिनके माध्यम से लोग कसरत करते हैं। महिलाए बच्चे इनका खूब आनंद उठाते हैं। लेकिन पार्क की बदहाली के चलते लोगों को परेशानी हो रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें