चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से अब तक शुरू नहीं हो सका हैं। मोदी स्टेडियम में अत्याधुनिक पानी निकासी के इंतजाम हैं लेकिन बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी। अभी अभी बारिश रुकने की जानकारी मिली हैं जिससे मैच शुरू हो सकता हैं। रात 11 बजे तक भी मैच खेला जा सकेगा। बता दें की इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL 2023 Final) का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा। बारिश के कारण फाइनल मैच के टॉस में देरी होगी। 31 मार्च 2023 को आईपीएल का 16वां सीजन इन्हीं दो टीमों के बीच हुए मुकाबले के साथ शुरू हुआ था और इसके बाद 59 दिन तक 10 टीमों के बीच हुए घमासान के बाद आज यानी टूर्नामेंट के 60वें दिन वो घड़ी आ गई है जिसका इंतजार हर क्रिकेट फैंस को है, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल को उसका 16वां चैंपियन मिलेगा। ये सीजन अपनी कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए जाना जाएगा, क्योंकि लीग चरण के आखिरी मैच के बाद ही प्लेऑफ की टीमों का फैसला हो पाया था, इस सीजन में भले ही कुछ टीमों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा लेकिन टूर्नामेंट के दौरान ज्यादातर टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें