अहमदाबाद। CSK vs GT IPL 2023 Final चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का फाइनल मुकाबला आज शुरू हो गया हैं। कल बारिश के खलल से देर रात मैच निरस्त कर दिया गया था और सोमवार को मैच की घोषणा हुई थी। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का फाइनल मुकाबला मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। चेनई ने tos जीतकर फील्डिंग ली। शुभमन, साहा ने six, four की शुरुआत कर दी हैं। 31 मार्च 2023 को आईपीएल का 16वां सीजन इन्हीं दो टीमों के बीच हुए मुकाबले के साथ शुरू हुआ था और इसके बाद 59 दिन तक 10 टीमों के बीच हुए घमासान के बाद आज यानी टूर्नामेंट के 60वें दिन वो घड़ी आ गई है जिसका इंतजार हर क्रिकेट फैंस को है, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल को उसका 16वां चैंपियन मिलेगा। ये सीजन अपनी कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए जाना जाएगा, क्योंकि लीग चरण के आखिरी मैच के बाद ही प्लेऑफ की टीमों का फैसला हो पाया था, इस सीजन में भले ही कुछ टीमों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा लेकिन टूर्नामेंट के दौरान ज्यादातर टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
शिवपुरी से विजय चावला के दोनो बेटे गए मैच देखने
शिवपुरी से विजय चावला के दोनो बेटे अहमदाबाद मैच देखने गए हुए हैं।टैटू बनवाते उनके बेटे खुश नजर आए।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें