* 12 लाख से अधिक की किमत के शेष स्टॉक की वसूली
* कई विक्रेताओं को नोटिस जारी
* खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं एसडीएम पोहरी
* विक्रेताओं की चल अचल संपत्ति से होगी अनियमित्ताओं की वसूली
पोहरी (शिवपुरी)। पोहरी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पद पर पदस्थ एसडीएम शिवदयाल धाकड़ एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पोहरी द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी डी.एस दांगी द्वारा अनुविभाग में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के विक्रेताओं एवं संस्था के प्रबंधकों की समीक्षा बैठक का आयोजन शिवपुरी कलेक्टर श्री रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार शिवपुरी के खाद्यय विभाग के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री बृज बिहारी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सम्पन्न कि गयी जिसमें समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर शत-प्रतिशत प्रतिमहा वितरण करने के साथ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव महोदय के आदेश अनुसार इस माह विशेष अन्नउत्सव अभियान अंतर्गत पोहरी क्षेत्र में समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर 25 मई से 27 मई 2023 तक मनाने के बारे में निर्देश देते हुए बताया कि योजना के अंतर्गत सम्मिलित पात्र हितग्राहियों एवं उनके परिवारों को निशुल्क खाद्यान्न दुकानों से वितरण किया जावे एवं महा अप्रैल के शेष रहे पात्र एवं खाद्यान्न लेने से वंचित परिवारों को शत - प्रतिशत वितरण करने एवं महा मई 2023 में सभी पात्र हितग्राहियों को 90% से अधिक खाद्यान्न वितरण करना सुनिश्चित करें साथ ही समस्त परिवारों की ईकेवाईसी मोबाइल सीडिंग करने के अलावा मुख्यमंत्री शिकायत में लंबित शिकायतों का निराकरण किया जावे विशेष अन्नउत्सव 25 मई से 27 मई तक नोडल अधिकारी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों तथा सतर्कता समिति के सदस्यों एवं अंत्योदय समिति के सदस्यों की उपस्थिति एवं भागीदारी में किया जाना है शिवपुरी कलेक्टर महोदय के विशेष निर्देश अनुसार पोहरी अनुविभाग की समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की समीक्षा में कई पूर्व विक्रेताओं पर खाद्यान्न का शेष स्टॉक ऑनलाइन निकल रहा है ऐसी संस्थाओं और विक्रेताओं के विरुद्ध मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 निहित प्रावधानों के अनुरूप अधिनियम की कंडिका 16(६) के तहत उनकी चल अचल संपत्ति से भू राजस्व के अतंर्गत वसूली करने के निर्देश दिए और उनके विरुद्ध पुलिस प्रकरण दर्ज करने हेतु जेएसओ दांगी को निर्देश देते हुये एसडीएम श्री शिवदयाल धाकड़ द्वारा विपणन संस्था पोहरी के प्रबंधक द्वारा पूर्व विक्रेताओं पर निकल रहे स्टॉक के संबंध में की गई वसूली एवं वैधानिक कार्यवाही की सराहना की और पूर्व विक्रेताओं से शेष निकल रही शेष खाद्यान्न स्टॉक की मात्रा 537 कुंटल जिसका बाजार मूल्य ₹1232000 जमा कराया गया है एवं जिन शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का स्टॉक भौतिक रूप से ज्यादा था उनका 900 कुंटल के लगभग खाद्यान्न का आवंटन कम किया गया है वही दो शासकीय उचित मूल्य की दुकानों द्वारा ऑनलाईन खाद्यान्न का शेष स्टॉक नहीं दिये जाने एवं निर्देशों का पालन नहीं करने पर उनके विक्रेताओं और प्रबंधकों के विरूद्ध पुलिस प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही श्रीमान कलेक्टर महोदय को प्रस्तावित की गई है जिन विक्रेताओं के विरुद्ध पूर्व में पुलिस ने प्रकरण दर्ज हैं उनकी चल अचल संपत्ति से राशि वसूलने के निर्देश समस्त तहसीलदारों के माध्यम से भू राजस्व अधिनियम के तहत करने के निर्देश जारी किए गए है ।
अनुविभाग की करीब 10 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के विक्रेताओं को सात दिवस में ऑनलाईन शेष संपूर्ण स्टॉक जमा करने एवं वैधानिक कार्यवाही करने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं ।उक्त कारण बताओं सूचना पत्र का निर्धारित समय में जबाव प्रस्तुत करने एवं स्टॉक नहीं दिये जाने की दशा में उनकी चल-अचल संपत्ति से वसूली की जाना प्रस्तावित है ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें