Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: न्यू दर्पण कॉलोनी निवासी इशांक मिश्रा के साथ कार रोककर लूट, बोला, तीन i phone के साथ ले गए बीबी के फोटो, अब मांग रहे दस लाख

शुक्रवार, 26 मई 2023

/ by Vipin Shukla Mama

शिवपुरी। शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के न्यू दर्पण कॉलोनी में एक कपडा व्यापारी के साथ मेले से घर लोटते समय बदमाशों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने और तीन आईफोन लूट लिए जाने का मामला सामने आया हैं। इतना ही नहीं लूटे गए आईफोन से आरोपीयों ने व्यापारी की पत्नि के पर्सनल फोटो ले लिए अब ​फोटो वायरल करने के नाम पर 10 लाख रूपए की मांग की जा रही है। आरोपी व्यापारी को 10 लाख रूपए की रकम 3 दिन में देने की मोहलत देकर छोडकर गए हैं। पूरी तरह फिल्मी नजर आ रही इस घटना को लेकर फिलहाल पुलिस ने 5 आरोपीयों के खिलाफ धारा 347, 386 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। जानकारी के अनुसार न्यू दर्पण कॉलोनी निवासी इशांक पुत्र बैनी प्रसाद मिश्रा ने पुलिस थाना ​फिजीकल में शिकायत कराई की वह 22 मई की रात मेले में लगाई कपड़े की दुकान बंद कर अपने घर कार से आ रहा था, जहां न्यू दर्पण कॉलोनी में घुसते ही एक सफेद रंग की कार ने उसकी कार को टक्कर मार दी। इसके बाद कार से 4 से 5 की संख्या में बदमाश उतरे और उन्होंने डंडों से मेरी मारपीट कर दी और कार के कांच तोड़ दिए। इसी दौरान एक बदमाश ने मेरे बाल पकड़कर मुझे गाड़ी से बाहर निकाल लिया और मुझे घसीटते हुए कार में बैठाकर ले गए।फरियादी इशांक मिश्रा ने बताया कि बदमाश मुझे कार से पिछोर और रन्नौद होते हुए बदरवास ले गए। बदमाशों की संख्या 5 थी जो लगातार मेरे साथ मारपीट कर रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने मेरे 3 आईफोन छीन लिए और उनके पासवर्ड भी ले लिए है। इस दौरान बदमाशों ने मेरे मोबाइल से फोटो निकाल लिए और उन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए उससे 10 लाख रूपए की मांग करने लगे। जब मैंने कहा कि इतने पैसे मेरे पास नहीं है। मैं अपने पिता से कहकर उन्हें रूपए दिलवा दूंगा, मुझे छोड़ दें। जिस पर बदमाशों ने मुझे तीन दिन की मोहलत देकर कार से घायल अवस्था में नीचे फेंक दिया और मेरे गले में पहनी सोने की चैन, अंगूठी, ब्रेसलेट व नकदी लूट लिए।किसी तरह मैं अगले दिन बस में बैठकर शिवपुरी आया और ऑटो में बैठकर घर पहुंचा। इस दौरान व्यापारी ने परिवारजनों को कुछ नहीं बताया। व्यापारी ने बताया कि कुछ समय बाद मेरी पत्नी लक्षिता मिश्रा के नंबर पर व्हॉट्सएप कॉल आया, जिस पर बदमाशों ने कहा कि अभी तक 10 लाख रूपए नहीं भिजवाए हैं। अगर जल्द ही उन्हें रूपए नहीं मिले तो वह उसकी पत्नी के फोटो व वीडियो वायरल कर देंगे। बदमाशों की धमकी से मैं काफी डर गया और अपने पिता बैनी प्रसाद मिश्रा को पूरी घटना के बारे में बताया। इसके बाद हम फिजिकल थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। इशांक मिश्रा ने बताया कि वह बदमाशों के सामने आने पर उन्हें पहचान लेगा।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129