सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार और खरगे की हुई बैठक
कर्नाटक। विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत हुई हैं, जबकि BJP की करारी हार हुई हैं. कांग्रेस को 136, बीजेपी 63, जेडीएस को 19 और अन्य को 4 सीट हासिल हुई हैं।
परिणाम सामने आने के साथ ही मल्लिकार्जुन खरगे के घर कांग्रेस नेताओं के अहम बैठक जारी है. सिद्दारमैया, डीके शिवकुमार, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला बैठक में शामिल है. सीएम पद को लेकर बैठक में चर्चा होने की जानकारी है. 7 बजे कांग्रेस नेताओं की पीसी होगी. कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. कांग्रेस में सीएम पद के लिए सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. जहां डी के शिवकुमार कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष हैं, तो वहीं पूर्व सीएम सिद्धारमैया कर्नाटक के बड़े नेता माने जाते हैं. ऐसे में दोनों में से एक को चुनना कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है.
कर्नाटक का सीएम कौन होगा?
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है. कांग्रेस ने चुनाव से पहले सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया था, ऐसे में पार्टी को कर्नाटक में मिली जीत के बाद सीएम चेहरे पर सस्पेंस बना हुआ है. बताया जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के जीते हुए प्रत्याशी प्रस्ताव पास कर आलाकमान पर यह फैसला छोड़ सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें