Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क से अच्छी खबरों का टोटा हो गया हैं, लगातार बुरी खबरों के बीच इस बार मादा चीता ज्वाला के एक शावक की मौत की खबर ने हैरान कर दिया हैं। यह मॉनिटरिंग के दौरान बीमार मिलने का दावा किया जा रहा हैं। बता दें की 25 मार्च को चार शावकों ने जन्म लिया था। साल 1613 के बाद बाड़े में जन्मे इन शावकों से खुशी की लहर दौड़ी थी। सीसीएफ ने लड्डू वितरित किए थे लेकिन अब लगातार मौत से यह सवाल खड़े होने लगे हैं की क्या पर्यटकों के देखने तक चीते सही सलामत बच पाएंगे ! बता दें की चार शावकों के जन्म लेने की जानकारी प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने ट्वीट करके दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें