शिवपुरी। खबर वही जो भरपूर फायदे लेकर आई हो। जी हां, आप सभी को विदित हैं की आईपीएल का फाइनल मैच होने जा रहा हैं। सोचिए इस मेगा मैच का अगर मेगा एलईडी टीवी पर प्रसारण हो जाए तो कैसा हो। जी हां ये संभव हैं नगर के विष्णु मंदिर रोड, बर्फ फेक्ट्री के पास स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स शो रूम निष्का सेल्स पर। जर्मन ब्रांड मेट्ज़ इंडिया का सबसे बड़ा led 86 इंच टीवी जिसकी वास्तविक कीमत 2,60,000 है लेकिन अब मिल रहा हैं एक लाख काम कीमत पर मात्र 159990 रूपए में। निष्का सेल्स के संचालक दीपेश अग्रवाल कहते हैं की इस अवसर का लाभ लेने में ग्राहकों को देर नहीं करनी चाहिए क्योंकि stok में एक मात्र टीवी उपलब्ध हैं और पहले आओ पहले ले जाओ के लिए निष्का सेल्स के दरवाजे खुले हुए हैं। इसके साथ आकर्षक ऑफर भी दिया जा रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें