Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: कहीं आप भी तो किसी शहर में किराए से नहीं रहती, तो रहा कीजिए अलर्ट, एक डर्टी माइंड MCA (मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन) पास आईटी एक्सपर्ट ने छात्राओं को देखने किराए के फ्लैट में लगवाए सीसीटीवी कैमरे

सोमवार, 1 मई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
उदयपुर। आपने सुना होगा कई बार ज्यादा पढ़े लिखे लोगों का दिमाग सटक जाता है। वे पागल तो नहीं होते लेकिन ऐसा कुछ कर डालते हैं कि उन पर लोग थू थू करते हैं। उदयपुर की ये डर्टी स्टोरी आजकल की युवतियों को अलर्ट करने के लिए हैं। हालाकि सभी एक जेसे नहीं होते और न ही हर जगह इस आरोपी के तरह लैंड लॉर्ड मिलते लेकिन सतर्कता में ही सावधानी हैं। अगर फिर भी कुछ गलत हो जाए तो किसी को भी डरना या घबराना नहीं चाहिए बल्कि बिना डरे पुलिस की मदद लेनी चाहिए। इससे आप खुद को तो बचा हो सकती हैं बल्कि कई अन्य का जीवन भी जीवन भी सेव हो सकता हैं। अक्सर हम बदनामी के डर से लोगों को ब्लैकमेल होते देखते हैं लेकिन साहब एक गली, मोहल्ला, कॉलोनी, शहर पूरी दुनिया नहीं होती और न ही हम कोई सेलिब्रेटी जिसकी देखते ही देखते बदनामी हो जाए। खैर, तो आइए उदय पुर के इस पढ़े लिखे लेकिन दिमाग के खिसके लग रहे शौकीन वंदे ने क्या गंदा कारनामा अंजाम दिया जिसकी वजह से उसे लॉकअप में जाना पड़ गया है। दरअसल बाथरूम में कैमरा लगाकर लड़कियों को देखने वाला मकान मालिक अब पुलिस की हिरासत में हैं। इसने छात्राओं के 2 कमरों में स्पाई कैमरे लगाए थे लेकिन गनीमत रही की शॉर्ट सर्किट होने पर पोल खुल गई। खुफिया कैमरे से छात्राओं के वीडियो बनाने का आरोपी फ्लैट का मालिक है। वह फ्लैट में किराए पर रह रहीं लड़कियों पर गंदी नजर रखता था जिसे शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ प्रतापनगर थाने में केस भी दर्ज किया गया है। डीएसपी शिप्रा राजावत ने बताया कि एक पीड़िता ने रिपोर्ट की थी कि उसने राजसमंद के रहने वाले राजेन्द्र उर्फ राज ( 35 ) पुत्र कन्हैयालाल सोनी से बोहरा गणेश जी मंदिर रोड स्थित पार्थ कॉम्प्लेक्स में फ्लैट किराए पर लिया था, इसी फ्लैट में शॉर्ट-सर्किट हो गया तो मरम्मत के दौरान बेडरूम और बाथरूम में कैमरे लगे होने का पता चला। पुलिस ने राजेन्द्र को 27 अप्रैल को गिरफ्तार किया। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 15 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कैमरे लगाए, मोबाइल पर किए कनेक्ट
डर्टी माइंड आरोपी ने बताया कि वह सीसीटीवी कैमरे और कंप्यूटर का बिजनेस करता है। उसने बाहर की छात्राओं को फ्लैट किराए पर दे रखा है। ये उदयपुर में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। छुट्टियों के दौरान छात्राएं अपने घर चली गईं तो डुप्लीकेट चाबी से फ्लैट को खोलकर तीन कैमरे लगा दिए।
बाथरूम में दो, दोनों कमरों में एक-एक कैमरा
टू बीएचके फ्लैट में एक कैमरा बाथरूम में एग्जॉस्ट व इलेक्ट्रिक बोर्ड के बीच लगा था। बाकी दो कैमरे अलग-अलग रूम में बल्ब के होल्डर के अंदर लगे थे। इन कैमरों में मेमोरी कार्ड भी था। इसमें वीडियो सेव हो रही थी। साथ ही आरोपी ने इन कैमरों को अपने मोबाइल से ऑनलाइन कनेक्ट कर रखा था।
कमीनाई की हद 
छात्राओं को फ्री वाई-फाई देने के नाम पर राउटर लगवा रखा था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने सिर्फ लड़कियों के वीडियो देखने के लिए शौक से सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। जब इलेक्ट्रिक बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ तो लड़कियों को कैमरे का पता लगा। पुलिस ने आरोपी से स्पाई कैमरे, इंटरनेट राउटर और फ्लैट की डुप्लीकेट चाबियां बरामद की हैं।
MCA पासआउट है आरोपी
पुलिस के अनुसार आरोपी आईटी का एक्सपर्ट है। उसके पास मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन में डिग्री है। उसे तकनीकी रूप से स्पाई कैमरे और इसे लगाने की पहले से समझ थी। लड़कियों ने 8 महीने पहले फ्लैट किराए पर लिया था। तीन लड़कियां रहती थीं।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129