शिवपुरी। बेटियां दो कुल की लाज होती हैं, ये बात जिनको ठीक से समझ आती हैं वे बेटी के जन्म लेने पर खुशी से फूले नहीं समाते। आज की ये स्टोरी एक बेटी के जन्म पर मनी खुशियों को लेकर हैं। जिसमें एक एसडीओपी पिता अपनी हाल में जन्मी लाडो को लेकर अपने कार्यालय पहुंचे। एक पिता होने के नाते माता पिता की खुशी तो देखते बनती ही हैं लेकिन पुलिस स्टाफ भी इस खुशी में जमकर नाच उठा। खूब मिठाई बटी और जिसने इस बारे में सुना वह वाह वाह करता दिखाई दिया। दरअसल पिछोर के एसडीओपी प्रशांत शर्मा निवासी दतिया के घर पहली संतान पिछले महीने बेटी हुई हैं। जब उसने दुनिया में पहला कदम रखा तो दतिया के घर को सजाया गया। परिजनों ने खूब अगवानी की। लेकिन आज जब एसडीओपी अपनी धर्मपत्नी और लाडो के साथ पिछोर आए तो लाडो को शुभ कदम की सौगात मानते हुए उसे ऑफिस लेकर गए। जहां स्टाफ ने ढोल नगाड़ों पर खूब नृत्य किया। मिठाई बाटी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें