शिवपुरी। नागपुर महाराष्ट्र में 29 मई से 8 दिन तक आयोजित होने वाले स्पिक मैके इंटरनेशनल कन्वेंशन में भाग लेने के लिए हैप्पीडेज स्कूल शिवपुरी के विद्यार्थियों एवम शिक्षकों का दल शिवपुरी से नागपुर के लिए रवाना हो गया।स्पीक मैके शिवपुरी चैप्टर के मीडिया एवम पब्लिसिटी प्रभारी विक्रम सोलखिया ने बताया कि इस दल में कुल 22 सदस्य हैं। 8 दिन तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में देश विदेश के लगभग 1500 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
इस क्रार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय पुरुस्कार प्राप्त कलाकारों के सानिध्य में भारतीय संगीत ,नृत्य, चित्रकारी, क्राफ्ट, नाटक, सिनेमा एवम योग आदि विधाओं में गुरूकुल पद्धति के अनुसार प्रशिक्षण दिया जायेगा। सभी कार्यक्रम एवम प्रशिक्षण नागपुर के विश्वेरैया राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान ( VNIT) परिसर में आयोजित किए जाएंगे। हैप्पीडेज स्कूल की चेयरमैन एवम संचालिका श्रीमति गीता दीवान ने दल को शुभ कामना दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें