शिवपुरी। बी.आर.जी. क्रिकेट एकेडमी बड़ोदरा और हैप्पीडेज स्कूल के बीच दीवान सुरिंदर लाल मेमोरियल T20 क्रिकेट का मुकाबला होगा।
शहर के स्थानीय हैप्पीडेज स्कूल में कल सुबह 7:00 बजे से एक क्रिकेट का T 20 मैच खेला जाएगा।हैप्पीडेज स्कूल के क्रिकेट कोच गिर्राज शर्मा एवं मृदुल शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि बी.आर.जी. क्रिकेट एकेडमी बड़ोदरा की टीम का दो दिवसीय क्रिकेट प्रोग्राम शिवपुरी में रखा गया है 13 तारीख को बी.आर.जी. क्रिकेट एकेडमी बड़ोदरा की टीम शिवपुरी पहुंचेगी एवं 14 तारीख को हैप्पीडेज स्कूल के ग्राउंड पर हैप्पीडेज स्कूल की टीम के साथ दीवान सुरिंदर लाल जी की याद में T20 मैच खेलेगी आशा है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को हैप्पीडेज स्कूल के ग्राउंड पर एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें