शिवपुरी। शहर की गांधी कॉलोनी शिवपुरी निवासी श्री विष्णु राठौर (पूर्व पार्षद), श्री दिनेश राठौर की माताजी एवं श्री रामकिशन राठौर (हटैयन वालो) की धर्मपत्नी श्रीमती बसंती देवी का निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास गांधी कॉलोनी शिवपुरी से आज शुक्रवार 9 जून को सुबह 10 बजे मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोकाकुल परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
शोकाकुल
श्री विष्णु राठौर( पूर्व पार्षद) श्री दिनेश राठौर पुत्रगण

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें