टोल प्रबंधन के अनुसार सोमवार सुबह राकेश गुप्ता भाजपा से कांग्रेस में शामिल होने अपने काफिले के साथ भोपाल के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पूरनखेड़ी टोल प्लाजा से आधा सैकड़ा से ज्यादा वाहन गुजरे थे। राकेश गुप्ता के काफिले में शामिल 57 वाहन ऐसे थे जिनका टोल कटा था लेकिन एक दर्जन वाहन ऐसे थे जो एक साथ आए और टोल कर्मियों को धमकाते हुए वाहनों को निकाल कर ले गए। टोल कर्मी संदीप सेंगर की शिकायत पर लुकवासा चौकी पुलिस ने करीब एक दर्जन वाहन चालकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 34 एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
ये बोले राकेश गुप्ता
इस मामले में कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर वापस शिवपुरी लौट रहे राकेश गुप्ता का कहना है कि मेरे काफिले के सभी वाहन शांतिपूर्ण तरीके से एक साथ निकले थे। इस दौरान किसी भी वाहन का टोल कर्मियों के साथ कोई विवाद नहीं हुआ था। विवाद होता तो हमें भी इस बारे में जानकारी होती, संभवत पार्टी बदलने के बाद किसी नए प्रतिद्वंदी ने जानबूझकर यह मामला दर्ज कराया होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें