शिवपुरी। श्री 1008 आदिनाथ जिनविम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव रायरू में होने जा रहे हैं जिसमें हमारे गौरव परमश्रद्धेय पंडित श्री सुगनचन्द जी एवं उनकी धर्मपत्नी सम्मानीय श्रीमती सम्पतवाई जी आमोल वालो को भगवान के मात पिता नाभिराय एवं मरुदेवी माँ बनने का सौभग्यशाली अवसर मिलने पर जैन मिलन शाखा अध्यक्ष वीर सुरेन्द्र जैन बंटी द्वारा अपने निज निवास कृष्णपुरम शिवपुरी पर शुक्रवार दोपहर को गोद भराई का कार्यक्रम रखा गया जिसमें दीप प्रज्वलित कर भगवान की बधाईयां कर गोद भराई का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में सम्मिलित हुए वीर महेन्द्र जैन जी , वीर प्रहलाद जैन, डॉ शम्मी जैन जी , संजय जैन, पलाश जैन, हर्षित जैन, वीरांगना संगीता जैन, वीरां निहारिका जैन, वीरां भारती जैन, वीरां रुचि जैन, वीरां नीतू जैन , हर्षलता मित्तल, ममता अग्रवाल, वीरां पायल जैन, नीशू जैन , सम्यक जैन ,मयंक जैन, मुस्कान जैन, रेशु जैन,आदिपर्व जैन, जिनांश जैन ,कार्यक्रम उपरांत सभी ने आशिर्वाद लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें