हैदराबाद। ख्यातिनाम शूटर नवाब शफात अली खान विशेषज्ञ शिकारी वन विभाग को बिहार सरकार द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
बिहार के वैशाली जिले में घोड़परास (नील बकरी) का ग्रामीणों पर आतंक था। ऐसे में नवाब ने 10,000 से अधिक आतंक मचाने वाले घोड़परास को सरकार के आदेश पर आखेट किया। इससे कष्ट में रह रहे लाखों ग्रामीणों को खुशहाल जिंदगी लौटाई। इसी के चलते जिला मुखिया संघ द्वारा नवाब शफात अलीखान को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया है। ये जानकारी
आपको याद होगा शिवपुरी में सड़कों पर आतंक बरपा रहे सूअर को शूट करने के लिए नपा ने विज्ञप्ति जारी की थी। जिसके बाद नपा ने इन्ही हैदराबाद के शूटर नवाब शफात अली की सेवाएं ली थीं। धमाका के एडिटर इन चीफ विपिन शुक्ला की तरफ से नवाब को बहुत बहुत बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें