Shivpuri शिवपुरी। अपनी ही सरकार में बिजली न मिलने से परेशान बीजेपी नेता हरिओम राठौर हटैयन सोमवार को बिजली कंपनी का se कार्यालय धरना देकर घेरने जा रहे हैं। फेसबुक पर इस आशय का एलान खुद हरिओम ने किया हैं।
जनता भी गहरे रोष में हैं
बिजली नगर के हर हिस्से से नदारद हैं। कोई इलाका ऐसा नहीं जिसमें घंटों बिजली गुल न हो रही हो। बाजार हो या कॉलोनी मोहल्ला सभी जगह पर घंटो बिजली काटी जा रही हैं। जिससे जनता में रोष बढ़ता जा रहा हैं।
ये बोले हरिओम
अघोषित बिजली कटौती पूरे नगर में की जा रही हैं। ऊपर से कोई सुनने वाला नहीं हैं। लोग गुहार लगाने कंपनी के कार्यालय जाए तो कोई नहीं मिलता। ऑनलाइन शिकायत की बात बेमानी हैं।
भाइयों इसलिए 24 6 2023 को बाणगंगा स्थित विद्युत मंडल के खिलाफ समय दोपहर 11:00 मैं धरने पर बैठूंगा िवपुरी शहर की विद्युत समस्या को लेकर जो भी भाई विद्युत समस्या से परेशान हैं वह बाणगंगा स्थित विद्युत मंडल कार्यालय के सामने सहयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें