शिवपुरी। शहर स्थित फिजीकल थाना की संजय कॉलोनी में सीआरपीएफ के हवलदार घनश्याम रजक की बेटी रवीना (22) ने फांसी लगाकर जान दे दी हैं। वह घर में अकेली थी। परिवार के लोग ग्राम कांकर में आयोजित एक कथा में शामिल होने गए थे। युवती की 12 जून को सगाई होनी थी। उससे पहले ही रवीना ने यह कदम उठा लिया लेकिन कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मृतिका के शव का पीएम करा लिया है।
परिजनों के अनुसार रवीना के विवाह के लिए कुछ दिन पहले ही एक लड़के को पसंद किया था। दोनों परिवारों के बीच आपसी सहमति बनने के बाद 12 जून को सगाई का कार्यक्रम तय हुआ था। रविवार को परिजन रवीना को घर की देखभाल के लिए अकेला छोड़ गए, और सतनवाड़ा के पास स्थित कांकर गांव में आयोजित कथा के कार्यक्रम में शामिल होने चले गए। शाम को जब 6 बजे वापिस घर आए तो उन्हें कमरे में फांसी के फंदे पर रवीना लटकी हुई मिली। जिसे देखकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर आई और रवीना को फांसी के फंदे से उतारकर पीएम हाऊस भेज दिया। आज सोमवार सुबह रवीना का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें