Dhamaka Big news: Agra's youth jumped into the well of Maa Pitambara temple, the guard pulled out the rope and saved his life
Wife was upset for 13 months
Datia दतिया। देश भर में ख्यातिनाम मां पीतांबरा के मंदिर में शनिवार की शाम एक व्यक्ति ने अचानक कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। गनीमत ये रही की सैकड़ों भक्त मंदिर में मोजूद थे साथ ही युवक भी अपनी मां के साथ दरबार आया था। जिनकी नजर उसे छलांग लगाते पड़ी तो उन्होंने तत्परता से उसे बचाव के प्रबंध जुटाए। एक सुरक्षा कर्मी कुएं में उतरा फिर उसे रस्सी से बाहर निकाला।
जब वह होश में आया तो उसने बताया की वह आगरा का राजू वैश्य हैं और उसकी पत्नी तेरह महीने से चली गई जिससे वह परेशानी में हैं इसीलिए जान देने की कोशिश की। लेकिन लोगों ने उसको समझाया और काउंसलिंग की तो उसने दोबारा ऐसा नहीं करने की कसम ली। फिर माई के दर्शन कर उसे जाने दिया। चूंकि शनिवार को हजारों भक्त मंदिर में आते हैं इसलिए ये खबर आग की तरह फैली। 
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें