शिवपुरी। जिले में 15 लाख के गुम हुए 102 मोबाइल एसपी रघुवंश सिंह के हाथों लोगों को मिले तो उनके चेहरे खिल उठे। आज दिनांक 08.06.23 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह के द्वारा शिवपुरी शहरवासियों के गुम हुये मोबाइल वापस प्राप्त कर लोगों को वितरित किये हैं । जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए थे उन लोगों ने साइबर सेल शिवपुरी में मोबाइल खोने की शिकायत दर्ज की थी । जिसके बाद सायबर सेल प्रभारी उनि कृपाल सिंह राठौर एवं उनकी टीम ने गुम हुए मोबाइलों में से 102 मोबाइल कीमती लगभग 15 लाख के बरामद कर लिये हैं। जिन्हें आज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के व्दारा पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस किये गये। अपने मोबाइल वापस पाकर लोग वहुत प्रशन्न दिखे एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को धन्यबाद कहा । सायबर सेल प्रभारी उनि कृपाल सिंह राठौर, आर. आलोक व्याश एवं सायबर सेल टीम द्वारा मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों एवं दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान राज्यों से लोकल पुलिस की मदद लेकर एवं लोगों से संपर्क कर शिवपुरी मे खोये हुये मोबाइलों को कोरियर के माध्यम से बापस लाया गया है । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने सायबर टीम एवं इस कार्य मे लगे अन्य पुलिस कर्मियों की इस कार्य के लिये सराहना की है । जिन लोगों ने मोबाइल वापस प्राप्त किए वे लोग बहुत ही खुश नजर आये।
उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी उनि कृपाल सिंह राठौर,सउनि अजय पाल,प्रधानआर.देवेन्द्र सेन, विकाश, एवं आर. आलोक व्याश,जलज ,दामोदर की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें