शिवपुरी। लायंस प्रान्त 3233E1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन ओ पी गग्गर साहब ने रीज़न 18 का रीज़न चेयरपर्सन लायंस क्लब शिवपुरी राइजर के लायन गोपिन्द्र जैन को नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है रीज़न 18, 21 लायंस क्लब से मिलकर बना है जिसमें शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुर के पूरे क्लब शामिल हैं, रीज़न 18 को चार जोन मे बाँटा गया है, जिसमे चार जोन चेयर पर्सन बनाये गए हैं, लायन मुकेश गोयल, लायंस क्लब शिवपुरी साउथ से जोन चेयरपर्सन, लायन गौरव खंडेलवाल लायंस क्लब शिवपुरी राइजर से जॉन चेयर पर्सन, लायन वैशाली सलूजा अशोकनगर हेल्पिंग हैंड्स से जोन चेयरपर्सन, लाइन क्लिमेंट अलेक्जेंडर, लायंस क्लब गुना सेंचुरियंस से जॉन चेयरपर्सन की नियुक्ति की गई है! रीजन सेक्रेटरी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी लायंस क्लब शिवपुरी राइजर के अध्यक्ष लायन पोरुष मित्तल को सौंपी गई है!! रीज़न चेयर पर्सन गोपिन्द्र जैन ने सभी क्लब के साथ मिलकर सेवा कार्यों मे वृद्धि व फेलोशिप पर काम करने पर जोर दिया है, इस नियुक्ति पर प्रांत पाल ओम प्रकाश गग्गर साहब का आभार जताया!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें