शिवपुरी। गुरूनानक ग्रुफ ऑफ स्कूल्स, शिवपुरी शहर के सभी छात्र, छात्राओं जो शिवपुरी शहर के किसी भी विद्यालय या बोर्ड में अध्धयनरत हैं। उनके लिए स्कालरशिप टेस्ट का आयोजन करने जा रहा हैं। जिसमें छात्र, छात्राओं को अपने हुनर को प्रदर्शित करने का मौका दिया जा रहा हैं। इस टेस्ट के संबंध में स्कूल प्रबंधन का कहना हैं कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं और इनको पूरा हक हैं कि ये अच्छे से अच्छी शिक्षा प्राप्त करें, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि होनहार बच्चे पैसों की कमी के कारण पढाई से वंचित रह जाते हैं। इस टेस्ट को कराने का हमारा यही उदेश्य है की होनहार बच्चों को अच्छी पढाई का मौका मिले। जो बच्चे इस टेस्ट को पास कर लेंगे उन्हें मेरिट के आधार पर स्कालरशिप की सुविधा मिलेगी जो कि अधिकतम 100 प्रतिशत विद्यालय फीस तक हो सकती हैं। जिससे की वो अपनी अच्छी शिक्षा लेने के सपने को साकार कर सकेंगे। यह टेस्ट सी.बी.एस.ई. बोर्ड (कक्षा 1 से कक्षा 9 वीं तक) एवं एमपी बोर्ड के लिए (कक्षा 1 से 12वीं तक) के छात्र, छात्राओं के लिए रविवार 18 जून 2023 को गुरूनानक इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया जाएगा। जिसका रजिस्ट्र्रेशन शुक्रवार, दिनांक 16 जून 2023 तक आप हमारी तीनों संस्थाओं गुरूनानक इंटरनेशनल स्कूल फतेहपुर-पिपरसमा रोड रातौर, गुरूनानक हायर सेकेन्डरी स्कूल राघवेन्द्र नगर, गुरूनानक स्कूल महावीर नगर (गुरूद्वरा के पीछे) और दैनिक भास्कर कार्यालय (माधव चौक ,यादव होटल के ऊपर) में करा सकते हैं। और आपको यह बता दें कि गुरूनानक इंटरनेशनल स्कूल, फतेहपुर- पिपरसमा रोड़ रातौर जिसे की हाल ही में सी.बी.एस.ई. सें संबंधता प्राप्त (मान्यता कोड़ 1031330) हुई हैं, में अन्तराष्ट्र्रीय स्तर की सुबिधाए बच्चों को दी जा रही हैं जिसमें प्रमुख रूप से अन्तराष्ट्र्रीय स्तर का सेमी ओलांपिक स्विमिंग पूल,(बेबीपूल व रेन डान्स के साथ), ग्वालियर संभाग का सबसे बड़ा एडवेंचर जोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/ रोबोटिक्स क्लासेस, साइंस लैब, मैथ्स लैब, इंडोर व आउटडोर स्पोर्टस, कमजोर बच्चों के लिए रेमेडियल क्लासेस, इंग्लिश स्पोकन क्लासेस, एक्टीविटी रूम, आडियो-वीडियो रूम, लाइब्रेरी आदि की सुबिधा हैं। अन्य जानकारी के लिए आप हमारे नीचे दिए गए मोबाईल नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं-
• 7772827140
• 9301637568
• 8962001147

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें