SHIVPURI शिवपुरी। मेडिकल कॉलेज के ओर्थो डिपार्ट्मंट के हेड डॉक्टर सोनेंद्र शर्मा ने 20 कि. मी. की दौड़ लगाकर सभी को बता दिया है की प्रोफेशन से हट के भी व्यक्ति अपनी निजी ज़िंदगी में समय निकाल कर फ़िट्नेस पर फोकस कर सकता है। इतनी व्यस्त जीवन जीवन शैली के बावजूद इन्होंने यह कमाल कर दिखाया है और समाज को एक उदाहरण दिया है की खुद फ़िट्नेस करे और समाज को फ़िट्नेस के प्रति जागरूक भी करें। ये शिवपुरी पेडलर्स में भी सक्रिय हैं और बिंदास साइक्लिंग भी करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें