Shivpuri शिवपुरी। इस वर्ष वसुदैव कुटुम्वकम और मानवता की थीम पर सम्पूर्ण विश्व में अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शिवपुरी जिले का प्रतिष्ठित दून पब्लिक स्कूल, सामाजिक संस्था जेसीआई डायनमिक शिवपुरी व रेडिऐन्ट ग्रुप के साथ मिलकर कल 21 जून को वीर सावरकर पार्क में योग कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है जिसमें हार्टफुलनेस संस्था की केन्द्र प्रभारी सुश्री जया शर्मा व योग प्रशिक्षक ज्योति सेन के मार्गदर्शन में योग की महत्वता को बताते हुए योग कार्यक्रम प्रातः 06ः30 बजे किया जा रहा है। दून पब्लिक स्कूल की संचालिका डाँ. खुशी खान, जेसीआई डायनमिक की अध्यक्ष अनु मित्तल, श्रीमति किरन उप्पल व रेडिऐन्ट ग्रुप के संचालक शाहिद खान ने शिवपुरी शहर के समस्त नागरिकों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें