Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका जरा पहचानिए: ये हैं संदीप प्रजापति जो ठकुरपुरा अपने घर से 21 की शाम जामुन लेने निकला फिर लापता, आपको मिले या दिखे तो इन नंबर पर बताइए

सोमवार, 26 जून 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। नगर के ठकुरपुरा निवासी अमरजीत प्रजापति के 17 वर्षीय बेटा संदीप प्रजापति लापता हैं। 21 जून की शाम घर से जामुन लेने जाने की कहकर निकला संदीप फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश की तो वह मेडिकल कॉलेज के सामने से पैदल जाता दिखाई दिया। बाद में पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई हैं। आप कोतवाली पुलिस या धमाका के नंबर 98262 11550 पर भी सूचित कर सकते हैं।
ये लिखा हैं एफआईआर में
सूचना, संदीप प्रजापति उम्र 17 वर्ष पुत्र अमरजीत प्रजापति ठकुरपुरा शिवपुरी दिनांक 21/6/23 बुधवार शाम 6 बजे के लगभग से लापता है, सफ़ेद शर्ट व काला पेंट, पैरों में चप्पल पहने हुए है, आखरी बार मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के पास देखा गया था। जिस किसी को भी मिले सूचित करें उचित इनाम दिया जायेगा। 
 Mob.7477091581
   7999375456













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129