शिवपुरी। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा आगामी 23 जून शुक्रवार से 25 जून रविवार तक सुबह 6 से 7 बजे तक पर्यटक स्वागत केंद्र छत्री रोड पर योग एवं ध्यान की जागरूकता हेतु एकात्म अभियान के तहत तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए डिप्टी कलेक्टर एवं जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की नोडल अधिकारी शिवांगी अग्रवाल व सहायक नोडल अधिकारी सौरभ गौड़ ने बताया कि सामाजिक समरसता, उत्तम स्वास्थ्य व तनाव से मुक्ति कराने के उद्देश्य को लेकर जिला पुरातत्व पर्यटन एव संस्कृति परिषद द्वारा श्रीराम चन्द्र मिशन एवं हार्ट फुलनेस संस्थान की जया शर्मा व उनकी टीम के सहयोग से पर्यटक स्वागत केन्द्र पर तीन दिवसीय कार्यक्रम हर दिल ध्यान , हर दिन ध्यान सुबह 6 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नागरिक के अलावा सरकारी कर्मचारी, युवा, बच्चो सहित हर आयुवर्ग के लोग शामिल हो सकते है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन सूक्ष्म व्यायाम एवं ध्यान बच्चों के सम्पूर्ण मानसिक विकास के लिए ब्राईटर माइंड प्रोग्राम । दूसरे दिन आंतरिक शुद्धिकरण तथा तीसरे दिन स्वास्थ्य के लिए मुद्रा एवम प्रार्थना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें