शिवपुरी, 24 जून 2023। तथागत फाउंडेशन द्वारा कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान ग्वालियर के सहयोग से जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क कैंसर जांच एवं निदान शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस में 25 जून रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
उक्त कैंसर जांच शिविर में प्रदेश के ख्याति नाम कैंसर चिकित्सक एवं कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान ग्वालियर के डॉ.अनीता अग्रवाल गायनकोलाजिस्ट, डॉ. ऐली मुख रोग सर्जन, डॉ. संतोष कुमार, डॉ.जलज ओंको सर्जन सहित 12 सदस्यीय दल अपनी सेवायें देगा।
उक्त शिविर में मैमोग्राफी, बायोप्सी, एफएनएसी टेस्ट व पैप स्मीयर आदि जांच निशुल्क की जायेगी। यदि किसी व्यक्ति या महिला के शरीर में उपरोक्त लक्षण जैसे शरीर में घाव हो या फोड़ा जो कि भरता ना हो, महिलाओं में अनियमित महावारी आना, लगातार अपच या खाना निगलने में कठिनाई होना, शरीर में तिल या मस्से के आकार में परिवर्तन होना, स्तन या किसी भी हिस्से में गांठ होना, मुंह खोलने में तकलीफ या मुंह के अंदर सफेद या लाल छाले होना, आवाज में परिवर्तन य ना रुकने वाली खांसी, मल मूत्र विसर्जन की क्रिया में परिवर्तन जैसे लक्षण मौजूद हो तो वह इस शिविर में आकर अपनी जांच करा कर कैंसर उपचार या ऑपरेशन में सलाह प्राप्त कर सकते हैंl
सीएमएचओ डॉ. पवन जैन एवं तथागत फाउंडेशन के अध्यक्ष आलोक एम इंदौरिया ने बताया कि उपरोक्त शिविर का लाभ अशोकनगर, गुना, बदरवास, कोलारस एवं रन्नौद क्षेत्र के आसपास के लोग उठा सकते हैं। यह कैंप पूर्णत: निशुल्क है।
निशुल्क मैमोग्राफी होगी
इस कैंप में ब्रेस्ट कैंसर से संबंधित महत्वपूर्ण जांच मैमोग्राफी निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है । यह चलित मैमोग्राफी तथागत फाउंडेशन के सदस्य और वरिष्ठ समाजसेवी लवली जैन चीनू के द्वारा अपने स्वर्गीय भाई की स्मृति में कोलारस वासियों के लिए निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें