
धमाका शोक: अग्नि विस्फोट में मृत पंचायत सचिव राघवेंद्र लोधी का ग्राम कुटवारा में होगा कल 29 की सुबह 7 बजे अंतिम संस्कार
शिवपुरी। नगर में बीते रोज हुए अग्नि विस्फोट में उपचार के दौरान मृत पंचायत सचिव राघवेंद्र लोधी पुत्र ओमप्रकाश लोधी निवासी ग्राम कुटवारा तहसील बदरवास का कल 29 jun की सुबह 7 बजे ग्राम कुटवारा में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनका दिल्ली में आज सुबह निधन हुआ था जिसके बाद आज देर शाम मृतक देह को शिवपुरी लाया जा रहा हैं। जिसके बाद ग्राम रवाना होंगे। उनके साले सुदर्शन के अनुसार राघवेंद्र जी का अंतिम संस्कार ग्रह ग्राम कुटवारा में किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए सुदर्शन जी के मोबाइल नंबर 99935 30120 पर संपर्क किया जा सकता हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें