
धमाका बड़ी खबर: ओ बिजुरिया...नगर की पॉश कॉलोनी गौतम विहार में 36 घंटे से अंधकार, लोगों को लालटेन युग की आई याद
SHIVPURI शिवपुरी। नगर की पॉश कॉलोनी गौतम विहार में 36 घंटे से अंधकार हैं, लोगों को लालटेन युग की याद सता रही हैं। स्थानीय लोगों ने बताया की पहले तो बिजली कंपनी का कोई नंबर हैं नहीं सो सभी परेशान रहे। किसी तरह पता चला तो भोपाल शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद ज्ञात हुआ की डीपी खराब हो गई हैं और जब नई डीपी आयेगी तब रखी जायेगी। बिजली मंगलवार की सुबह हुई बारिश के बाद गायब हुई थी। जो शाम को चार बजे आई और रात को आठ बजे से फिर गायब हुई बिजली बुधवार की दोपहर 12 बजे तक नहीं आई हैं। जिससे घरों में अंधेरा हैं और नलकूप न चलने से पेयजल संकट गहरा गया हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें