आपको बता दें की म०प्र० राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल, दिनांक 31\05/2023
प्रशासकीय स्वीकृति
मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदान किए गए अनुमोदन क्रमांक 1361/ सीएमएस/2023 दिनांक 02.05.2023 के अनुक्रम में मंडी बोर्ड अंतर्गत किसान सड़क निधि की राशि से 28 जिलों के तहत 184 सड़क कार्यों का निर्माण कार्य मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग के माध्यम से कराए जाने हेतु कार्यालयीन पत्र क्रमांक/बोर्ड/निर्माण/प्रो.से./ ग्रा.स./2023-24/1194 दिनांक 08.05.2023 से प्रमुख अभियंता, मध्यप्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग को सड़कों की सूची प्रेषित कर प्रस्तावित सड़कों की तकनीकी स्वीकृति प्राक्कलन सहित प्रशासकीय स्वीकृति हेतु उपलब्ध कराने का विभागीय प्रस्ताव प्रेषित किया गया था।
(2) इस परिप्रेक्ष्य में मुख्य अभियंता, कार्यालय प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग द्वारा उनके पत्र क्रमांक 143/मंडी निधि/सड़क एवं पुल-पुलिया/संचार/2023/949 दिनांक 30.05.2023 से 47 सड़क कार्यों की सड़कवार
तकनीकी स्वीकृति जारी कर प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।
(3) प्रस्तावना अंतर्गत मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग से प्राप्त 47 सड़क कार्यों में से 46 सड़क कार्यों की जारी तकनीकी स्वीकृति के आधार पर किसान सड़क निधि से निर्माण कार्य डिपॉजिट वर्क के रूप में म०प्र० लोक निर्माण विभाग से कराए जाने हेतु निम्नानुसार प्रशासकीय स्वीकृति एतद् द्वारा प्रदान की जाती है, जिसका इंद्राज कार्यालयीन रिकॉर्ड में क्रमांक ....... 141 पर दर्ज है:-

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें