SHIVPURI शिवपुरी। जिले में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो निखिल चैंप्स अकादमी Nikhil' S Champ Academy से परिचित न हो। युवा कोच निखिल चौकसे जिन्होंने अपनी इस अकादमी के संचालन के दौरान पिछले 20 वर्षों से शिवपुरी क्लब में बच्चों को टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन का प्रशिक्षण प्रदान किया है। बेहद गर्व का विषय हैं की अकादमी ने राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 30 खिलाड़ी एवं राज्य स्तर पर लगभग 300 खिलाड़ी एवं संभाग स्तर पर अधिकतम खिलाड़ी ग्वालियर संभाग में दिए हैं। ये खिलाड़ी इसी अकादमी से खेलकर शिवपुरी शहर का नाम हर साल रोशन करते हैं। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है की शिवपुरी में में level-1 कोच निखिल चौकसे के रूप में हमारे बीच उपलब्ध है जो हर साल खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए तैयार कर रहे हैं एवं बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस के खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता का मंच प्रदान कर रहे हैं।
नई कैंपेन लेकर हाजिर हैं कोच निखिल
आज निखिल एक नई कैंपेन की शुरुआत करने जा रहे हैं। जिसमें वे बच्चे, युवाओं को ही नहीं बल्कि उनके माता पिता को भी जोड़ने जा रहे हैं। उनका कहना हैं की सेहत हैं तो सब कुछ हैं और सेहतमंद रहने के लिए वर्क आउट आवश्यक हैं। एक घंटे का वर्कआउट आपके दिन का 4% है, इसलिए अब कोई बहाना नहीं बल्कि प्रत्येक व्यक्ति को हर दिन कुछ न कुछ खेल, योग, दौड़ आदि करना चाहिए जिससे सेहत बनी रहे। निखिल की ये फिक्र इसलिए जोरदार हैं की स्कूल खुलते ही बच्चे किताबो में खो जाते हैं जबकि शिक्षा के साथ खेल भी उतने ही आवश्यक हैं। उन्होंने कहा की शिवपुरी क्लब घर पर या किसी भी ग्राउंड पर हर दिन एक घंटा अपनी सुविधानुसार जरूर बिताए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें