बदरवास। प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन बदरवास द्वारा बोर्ड कक्षा पांचवीं एवं आठवीं में अपने विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय साक्षी गार्डन में किया गया।
संगठन के प्रदेश सचिव राजकुमार शर्मा, चाइल्ड वेल्फेयर सोसाइटी प्रदेश अध्यक्ष पवन शर्मा, शिवपुरी ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र शिवहरे तथा बदरवास ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र चतुर्वेदी द्वारा माँ सरस्वती पूजन के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तत्पश्चात सभी विद्यालय संचालकों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
बदरवास ब्लॉक के लगभग 25 निजी स्कूलों के 50 से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलता है और सभी स्कूलों के बीच सामंजस्य स्थापित होता है।
कार्यक्रम का संचालन संगठन के पदाधिकारी घनश्याम शर्मा ने तथा आभार व्यक्त संजय झा ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। अंत में सभी ने सहभोज का आनंद लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें