शिवपुरी। हाल ही में जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी पाने वाले 7 शिक्षकों पर जिला शिक्षा विभाग ने बर्खाश्तगी की कार्रवाई की थी। विभाग अब साल 2021 से अब तक दिव्यांगता की विभिन्न कैटेगरी में नौकरी हासिल कर जिले में कार्यरत 64 शिक्षकों की दिव्यांगता का परीक्षण पुनः कराने जा रहा है। लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देश पर जिले में 3 जुलाई से जिला अस्पताल के कमरा नंबर 25 में मेडिकल बोर्ड के विशेषज्ञ इन शिक्षकों की दिव्यांगता जांच कर रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौपेंगे। इसके अलावा 11 ऐसे नवनियुक्त शिक्षक जो अब दूसरे जिलों में तबादला करवा चुके हैं उनकी दिव्यांगता का परीक्षण उसी जिले में होगा।जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड ने इन शिक्षकों की सूची संबंधित जिलों को भेज दी है।
इन शिक्षकों का होगा दिव्यांगता परीक्षण
-प्राथमिक शिक्षक
जिले में कार्यरत नवनियुक्त दिव्यांग कोटे के 37 प्राथमिक शिक्षकों में सुंदर पाल शर्मा प्रावि सेसई, देवेन्द्र त्यागी प्रावि दरगवां, धर्मसिंह रावत मावि फुलीपुरा, सचिन त्यागी हाई स्कूल मारौरा खालसा, रविन्द्र कुमार प्रावि दिहायला, राघवेंद्र हाई स्कूल मारौरा खालसा, अजय कुमार लोधी मावि पिछोर क्रमांक-1, अवधेश धाकड़ प्रावि लंगरपुर, दुर्गेश धाकड़ प्रावि हरिजन बस्ती, जितेंद्र कुमार दुबे याधवपुरा, संतोष त्यागी प्रावि मोहम्मदपुर, सत्येन्द्र त्यागी प्रावि मोहम्मदपुर, दुर्गेश शर्मा प्रावि आनंदपुर जरियाकलां, महेंद्र सिंह पवैया प्रावि रामपुरा गजौरा, रविन्द्र सिंह धाकड़ प्रावि खरई डाबर, अनुराग सिंह रावत मावि कलोथरा, पूजा साहू प्रावि उड़वाहा, रामनरेश लोधी मावि मुहार, शत्रुघ्न सिंह हाई स्कूल बाघलौन, पूजा पांडे हाई स्कूल मारौरा खालसा, रामलखन चतुर्वेदी प्रावि कैमई, अरूण कुमार शर्मा उमावि सीएम राइज खनियाधाना, अनाराज रावत उमावि भटनावर, प्रियंका रावत हाई स्कूल सालौदा, राहुल रावत प्रावि हरिजन मोहल्ला बड़ेरा, उदय सिंह रावत हाई स्कूल सालौदा, मयंक शर्मा प्रावि चिटौरीकलां, पुष्प्रेन्द्र सिंह कुशवाह प्रावि भगौरा, आरती नरवरिया मावि फतेहपुर, अमित शर्मा प्रावि खिरियाजागीर, सुनील सिंह हाई स्कूल एरावनी, अर्चना परिहार प्रावि बछौरा, जितेंद्र शर्मा प्रावि बिलोखुर्द, प्रवीण शर्मा प्रावि सेसई, रमाकांत चतुर्वेदी प्रावि केमई, ऋतुराज रावत हाई स्कूल एरावनी, दुर्गेश प्रजापति प्रावि खैरारा।
माध्यमिक शिक्षक
दिव्यांग श्रेणी में वर्तमान में कार्यरत 14 माध्यमिक शिक्षकों में लता शर्मा मावि हिम्मतपुर, सीमा मेहरोत्रा हाई स्कूल कार्या, राकेश कटारे हाई स्कूल झालौनी, राकेश पचौरी हाई स्कूल एरावनी, धर्मेन्द्र सिंह हाई स्कूल बूढ़दा, लल्लू प्रसाद मावि पिपरौदा उवारी, कृष्णकांत रिछारिया मावि झंडा, महेश सिंह कतोरिया मावि झंड़ा, मुकेश कुमार चिराड़ मावि पिपरो, पूजा कोली मावि ओढ़ी, महेश कुमार श्रीवास्तव कन्या उमावि मगरौनी, राकेश भदौरिया उत्कृष्ट बदरवास, महेंद्र सिंह उमावि खरई तेंदुआ, मनोरमा उमावि कन्या मगरौनी।
उच्च माध्यमिक शिक्षक
दिव्यांगता श्रेणी में वर्तमान में 13 कार्यरत उच्च माध्यमिक शिक्षकों में संतोष शर्मा उमावि माडल खनियाधाना[, प्रवीण त्यागी उमावि बैराड़, राजेंद्र धाकड़ कन्या उमावि रन्नौद, पूनम गर्ग उमावि कृमांक-1 उत्कृष्ट शिवपुरी, रामबिहारी नामदेव उमावि उत्कृष्ट नरवर, आकांक्षा गुप्ता कन्या उमावि सिरसौद करैरा, प्रभाकर दत्त शर्मा उमावि बैराड़, शत्रुघ्न सिंह हाई स्कूल जुझाई, इंद्रपाल सिंह लोधी हाई स्कूल मुंगावली, अनिल गुप्ता उमावि माडल पिछोर, दीपक शर्मा उमावि कन्या खनियाधाना, महेन्द्र सिंह यादव उमावि बामौर डामरौन, रामस्वरूप दांगी उमावि इंदार शामिल हैं।
नहीं पहुंचे तो भी जाएगी नौकरी
जिला शिक्षा अधिकाकरी समर सिंह राठौर ने जिले के सभी बीईओ व संकुल प्राचार्यों को निर्देशित कर दिया है कि उनके क्षेत्र अंतर्गत सूची में शामिल दिव्यांग शिक्षकों को पत्र की तामील करा कर 30 जून तक पावती डीईओ कार्यालय भेजनी होगी। यदि कोई शिक्षक 3 जुलाई से 5 जुलाई तक जिला अस्पताल कमरा नंबर-25 में निर्धारित दिनांक को उपस्थित नहीं हुआ तो उसकी नियुक्ति निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं शिवपुरी से भिंड, दतिया और श्योपर स्थानांतरित होकर गए एक-एक, ग्वालियर में तीन व मुरैरा में पांच शिक्षकों के दिव्यांगता परीक्षण के लिए संबंधित डीईओ को पत्र लिखा है।
इनका कहना है
-लोक शिक्षक संचालनालय के निर्देश के क्रम में 3 से 5 जुलाई तक जिले में वर्तमान में कार्यरत दिव्यांग कोटे के निवनियुक्त 64 शिक्षकों का पुन: दिव्यांगता परीक्षण करा रहे हैं। वहीं स्थानांतरित होकर जिले से बाहर पदस्थ 11 शिक्षको के संबंध में संबंधित जिलों के डीईओ सूची प्रेषित कर दी है। परीक्षण रिपोर्ट उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
समर सिंह राठौड़

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें