शिवपुरी। क्रिकेट एकेडमी का 7 A साइड क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ हो गया हैं। प्रतियोगिता के दो मुकाबले 3 जून को कल खेले जाएंगे सुपर किंग और मोहित ईगल के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा ठीक सुबह 6:30 बजे व दूसरा मुकाबला एसएस फाइबर और शीतला ट्रेवल्स के बीच खेला जाएगा। जबकि आज खेले गए मुकाबले में आज के मैचों के मैन ऑफ द मैच-:
1) भानु प्रताप सिंह ठाकुर (68 run) 1wicket
नगर के तात्या टोपे स्टेडियम पोलो ग्राउंड पर संचालित शिवपुरी क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से अकादमी की टीमें तैयार कर 7A साइड क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट की इस प्रतियोगिता में 10 वर्ष से 18 वर्ष तक के बालक बालिकाएं भाग ले रही हैं। आज प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर के सी ए आशीष गोयल, वरिष्ठ क्रिकेटर गिरीश मामा, कमल सिंह बाथम (शेरा) , प्रवीण मेहता, उस्ताद छोटेखान, अरविंद शर्मा एवं नगर के गणमान्य नागरिक व्यवसाई प्रवीण गोयल, प्रवीण गुप्ता, संदीप गोयल, जीतू कुशवाह , फारुख खान ,एवं क्रिकेट अकादमी के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे आज का पहला मैच चाचा फैंस क्लब और प्रेम स्वीट्स के बीच खेला गया जिसमें मैच में चाचा फ्रेंड क्लास में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रन जोड़े जिसमें सबसे अधिक राजवीर जाटव ने 45 रनों की शानदार पारी खेली प्रेम स्वीट्स की ओर से हर्ष प्रताप और कृष्णा सेंगर ने दो-दो विकेट लिए वहीं दूसरी ओर प्रेम स्वीट्स की टीम के ओपनर बल्लेबाज कृष्णा सेंगर और विक्की शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए और उनकी टीम 60 रनों पर सिमट गई जिसमें चाचा फ्रेंड्स क्लब की टीम के गेंदबाज अभिषेक धाकड़ ने 3 विकेट लिए वहीं राजवीर जाटव ने 2 विकेट लिए इस प्रकार चाचा फैंस क्लब की टीम ने 36 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया है इस प्रकार आज का दूसरा मैच चमचमा रॉयल्स और देवराज टाइगर्स के बीच खेला जा रहा है जिसमें देवराज टाइगर्स में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया चमचमा रॉयल्स की ओर से पहले बल्लेबाजी करने उतरे भानु प्रताप सिंह ठाकुर और राजकुमार कुशवाहा नेअच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े जिसमें भानु प्रताप ने 68 रनों की शानदार पारी खेल कर अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया वही राजकुमार ने 17 रनों का स्कोर बनाया इस प्रकार टीम ने 97 रन बोर्ड पर जोड़े वहीं दूसरी ओर देवराज टाइगर की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे सागर राठौर और निष्कर्ष सागर राठौर ने अपनी टीम के लिए 17 रनों का योगदान दिया वहीं इसका व्यास की शानदार बल्लेबाजी के चलते हुए अपनी टीम के लिए 27 रनों का योगदान दिया वही वैशाली ओझा ने मैच को रोमांचक की स्थिति में लाते हुए अपनी टीम के लिए 19 रनों की पारी खेली लेकिन अंत में देवराज टाइगर की टीम मात्र 3 रनों से पीछे रह गई और इस टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा इस मैच में छम छमा की टीम ने रोमांचक स्थिति में 3 रनों से यह मुकाबला जीत लियाऔर इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवपुरी क्रिकेट एकेडमी के भानु ठाकुर को68 रनबनाने पर नगर के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी श्री हेमंत जी यूथ कोऑर्डिनेटर कमल सिंह बाथम और रोहित के द्वारा दिया गया और इस मैच मैं शिवपुरी क्रिकेट एकेडमी के सीनियर क्रिकेटर भानु बाथम ने अंपायर के तौर पर टूर्नामेंट में अपना साथ दिया। इस प्रतियोगिता के संरक्षक कमल सिंह बाथम शेरा, गिरीश मिश्रा मामा जी ने जानकारी देते हुए बताया की कल इस प्रतियोगिता के दो मुकाबले 3 जून को कल खेले जाएंगे सुपर किंग और मोहित ईगल के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा ठीक सुबह 6:30 बजे व दूसरा मुकाबला एसएस फाइबर और शीतला ट्रेवल्स के बीच खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें