Responsive Ad Slot

Latest

latest

शिवपुरी क्रिकेट एकेडमी का 7-A साइड क्रिकेट टूर्नामेंट, शीतला ट्रैवल्स और आयुष सुपर किंग की टीमें पहुंची सेमीफाइनल में

शनिवार, 3 जून 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। स्थानीय तात्या टोपे स्टेडियम पोलो ग्राउंड पर शिवपुरी क्रिकेट एकेडमी व खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वधान में 7-A साइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है आज प्रतियोगिता का दूसरा दिन और दूसरे दिन के मुकाबले आयोजित किए गए आज का पहला मुकाबला आयुष सुपर किंग और मोहित ईगल्स के बीच खेला गया मैच  से पूर्व दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया गया   वरिष्ठ क्रिकेटर मनीष वशिष्ठ जीतू कुशवाह प्रवीण मेहता  गिरीश मिश्रा मामा कमल सिंह बाथम शेरा के द्वारा परिचय प्राप्त किया मोहित ईगल्स की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए85 रनबनाएंजिसमें दिव्याक्स 52 रनआदित्य यादव11 रनों की बदौलत रनों का टारगेट दिया व आयुष सुपर किंग की ओर से गेंदबाजी करते हुए संजय शर्मा ने दो विकेट लिए व 86 रनों का पीछा करते हुए आयुष सुपर किंग की ओर से आदित्य शर्मा 45 रन संजय 28 रन की बदौलत यह मुकाबला2 विकेट से जीत कर सेमी फाइनल प्रवेश किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संजय शर्मा28 रन और 2 विकेट लेने पर दिया गया वही आज का दूसरा मुकाबला एस एस फाइबरऔर शीतला ट्रेवल्स के बीच खेला गया टॉस शीतला ट्रेवल्स के कप्तान आदित्य रघुवंशी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 95 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक रन अभीराजा57 रनों की पारी खेली आदित्य ने19 रनों का योगदान दिया एस एस फाइबर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कार्तिक कुशवाह प्रशांत चौहान ने दो-दो विकेट प्राप्त किए 96  रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएस फाइबर की टीम के बल्लेबाज सस्ते में चलते बने और मात्र कार्तिक कुशवाहा 2 अंकों में प्रवेश कर सके 21 रन अपनी टीम के लिए सर्वाधिक बनाएंऔर पूरी टीम64 रनोंपर सिमट गई यह मुकाबला शीतला ट्रैवल्स ने32 रनों से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कियाइस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शीतला ट्रेवल्स के अभीराजा चौहान को57 रनऔर 4 विकेट लेने पर श्री सुरभि शर्मा व सीनियर बालिका खिलाड़ी वैशाली झा बुलबुल परमार के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी डॉक्टर केके खरे ने सराहना करते हुए  बोला कि ऐसी प्रतियोगिताएं माननीय मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी के विधानसभा में लगातार होती जा रही हैं जिससे हमारे नगर के नन्हे-मुन्ने क्रिकेट  खिलाड़ियों का खेल में और सुधार आएगा और हमारा प्रयास भी है कि लगातार हर खेल की ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहे जिससे हमारे शिवपुरी जिले से प्रतिभा निकलकर आगे आ सके।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129