शिवपुरी। स्थानीय तात्या टोपे स्टेडियम पोलो ग्राउंड पर 7-A साइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शिवपुरी क्रिकेट एकेडमी तत्वाधान में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि संजय सांखला जी के साथ-साथ विभिन्न टीमों के प्रायोजक अरविंद शर्मा मुन्ना राजा संजीव गोयल मोहित अग्रवाल राजेश जैन प्रेम स्वीट्स जीतू ठाकुर आदि के हाथों इस प्रतियोगिता के मैन ऑफ द मैच बेस्ट खिलाड़ी बेस्ट बॉलर बेस्ट फील्डर बेस्ट कीपर मैन ऑफ द सीरीज विजेता और उपविजेता का ट्रॉफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया शीतला ट्रेवल्स और छिम छिमा रॉयल्स के बीच फाइनल खेला गया शीतला ट्रैवल्स के कप्तान आदित्य रघुवंशी ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी करते हुए शीतला ट्रेवल्स की टीम ने 72 रन जोड़ें जिसमें अभी राजा सिंह चौहान ने 20 रन हनु रघुवंशी ने 18 रन वह आदित्य रघुवंशी ने 17 रन जोड़े 72 रन का पीछा करने उतरी छिम छिमा रॉयल्स की टीम इस रोमांचक मुकाबले मैं 3 रनों से पीछे रह गई रॉयल्स की टीम की ओर से भानु प्रताप सिंह ठाकुर ने 58 रन बनाए इस प्रकार शीतला ट्रेवल्स ने 3 रन से ने फाइनल जीता इस मैच के मैन ऑफ द मैच हनु रघुवंशी रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें