शिवपुरी। आदिवासियों के उत्थान उनके बच्चों की शिक्षा के प्रति सीएम शिवराज सरकार फिक्रमंद हैं वाबजूद इसके शिवपुरी के शिक्षा अधिकारी इस बात की परवाह किए बगैर बच्चों का भविष्य बिगाड़ने में जुटे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया हैं जिसकी शिकायत कलेक्टर रवींद्र कुमार से की गई हैं। दरअसल आदित्य आदिवासी पुत्र श्री राजू आदिवासी प्राइवेट विद्यालय पंडित नेहरू शिवपुरी से कक्षा 8 में अध्ययनरत हैं। उसके परीक्षा परिणाम संस्कृत विषय में 0 अंक दिये गये हैं। जबकि आदित्य का कहना हैं की संस्कृत का पेपर सही गया है और उसके द्वारा प्रश्नों को हल किया गया है तो 0 अंक असंभव है। छात्र ने निवेदन किया है कि उत्तर पुस्तिका उसके पालक या उसे दिखाई जावे व पुनर्मूल्यांकन कराया जावे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें