*सीखो और खेलो थीम पर आधारित है यह आयोजन
ग्वालियर। कराते डो एसोसिएशन आफ ग्वालियर
एवं जीवाजी यूनिवर्सिटी की संयुक्त मेजबानी में तीन दिवसीय एडवांस कुमिते टेक्निकल सेमिनार तथा ग्वालियर ओपन ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप का आयोजन 8 से 10 जुलाई को ग्वालियर में ही वर्ल्ड कराते फेडरेशन की टेक्निकल कमिटी के सदस्य एवं कराते इण्डिया आर्गनाइजेशन के मेंटॉर हॉनशी भारत शर्मा के दिशा निर्देश में एक साथ सम्पन्न कराया जाएगा। आयोजन शिकोकाई कराते एसोसिएशन आफ मध्यप्रदेश द्वारा किया जा रहा है। जो कि शिकोकाई कराते इण्टर नेशनल इण्डिया, कराते इण्डिया आर्गनाइजेशन एवं मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन द्वारा अनुमोदित है इसलिए प्रतियोगिता की मान्यता को लेकर कोई संशय नहीं है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष - डां.केशव पाण्डेय व सचिव शिहान संतोष पाण्डेय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आयोजन का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर की योग्यता अनुसार प्रदेश व देश के कराते खिलाड़ियों को तैयार करना है। लिहाजा इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए आयोजन की पहले सत्र में हॉनशी श्री शर्मा द्वारा कराते की विश्वस्तरीय तकनीकों से अवगत कराते हुए खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जायेगा, तदोपरांत दूसरे सत्र में इन्ही तकनीकों का उपयोग करते हुए खिलाड़ियों के मध्य प्रतियोगिता कराई जाएगी। आयोजन समिति कि मानें तो इस उद्देश्य की यह अभिनव पहल है जिसकी शुरुआत ग्वालियर से की जा रही है जिसमें मेजवान मध्यप्रदेश सहित देश के विभिन्न प्रांतों से लगभग 5 सैंकड़ा कराते खिलाड़ियों के शामिल होने की सम्भावना है। बताया गया है कि आयोजन के दौरान जहां शिकोकाई कराते एसोसिएशन आफ मध्यप्रदेश के तकनीकी उपाध्यक्ष शिहान अरविन्द मिश्रा, सचिव शिहान प्रवीण ढोबले विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे वहीं कई अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के निर्णायकगण प्रतियोगिता को संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करेंगे।
आगे दी गई जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता विश्व कराते महासंघ के नवीन व संशोधित नियमों के तहत संपन्न होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें