मंत्री श्रीमंत से गुहार, मदद करें महाराज
स्थानीय लोगों ने नपा के जन प्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक से गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा। अब मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया से अपील की हैं की इस समस्या से निजात दिलवाए।
इस तरह हो रही परेशानी, लिखा शिकायत में
वार्ड क्रमांक 8 में सडक निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है एवं घर के बाहर रेत गिट्टी पड़ी हुई है जिसकी वजह से बाइक ना तो घर के अंदर रखी हो पाती है नाही बाहर निकाल पाती है एवं उस गली का रास्ता बंद होने के कारण कचरा गाडी भी नहीं ओं जा पा रही है जिससे समस्त गली वासियों को परेशानी हो रही है उसे जल्द से जल्द हटवाया जाये पूर्व में कि गई शिकायत भी बिना किसी कार्यवाही के बंद कर दी गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें