SHIVPURI शिवपुरी। शिवपुरी जिले में स्थित अंचल का सबसे बड़ा अटल सागर मड़ीखेड़ा डैम atal Sagar madikheda dam मानसून की आगवानी के लिए तैयार हो रहा हैं। यह डैम चार जिलों शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, दतिया का जल दायनी हैं, जिससे खेतों में फसलों को पानी मिलता हैं तो दूसरी तरफ डैम के पास स्थित बिजली इकाई की बीस बीस kgwat की तीन यूनिट से 60 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता हैं, इसलिए बिजली इकाई की तीनों यूनिट उत्पादन के लिए आज से तैयार होने लगी हैं, इसके लिए डैम से पानी बिजली इकाई को आज से दिया जाने लगा हैं जिससे तीनों यूनिट बिजली बनाने की शुरुआत कर सकेंगी। तो वहीं विहंगल और विशाल डैम के दस रेडियल गेटों की भी सर्विस की जा रही हैं। जिससे आने वाले सिंध के उफान के समय जरूरत पर गेटों को खोला और बंद किया जा सकेगा। मड़ीखेड़ा डैम के कार्यपालन यंत्री मनोहर बोराटे ने बताया की मानसून आने ही वाला हैं उसके स्वागत के लिए हमारी टीम और डैम को हम तैयार कर रहे हैं। जिससे सिंध उफनते ही डैम को उसके निर्धारित जल स्तर 346.25 मीटर तक भरा जा सके। बिजली इकाई के अधिकारियों ने लोगों से अपील की हैं की यूनिट की शुरुआत के लिए रविवार से नदी में पानी छोड़ा जाएगा। बिजली इकाई सायरन बजाकर नदी में पानी की शुरुआत धीरे धीरे करेगी इसलिए लोगों से अपील हैं की आज से मानसून की समाप्ति तक नदी से दूरी बनाकर रखें।
ये स्थिति हैं आज तक डैम की
अटल सागर बांध
सिंध परियोजना मड़ीखेड़ा शिवपुरी
दिनांक - 25/06/23
समय - सुबह 8 बजे
डब्ल्यूएल--335.10/एफआरएल 346.25मी.
एल.सी.- 309.08/834.83एमसीयूएम (37.02%)
वर्षा पतझड़ -
(दैनिक) (संचयी)
03 मिमी. 27 मिमी
वर्षामापक स्टेशन
मड़ीखेड़ा - शून्य
रन्नौद - 03/08
बेहटाघाट-शून्य
एरोन - शून्य
मुंद्रा सागर- शून्य
#क्यूमेक्स औसत में प्रवाह। पिछले 24 घंटों में प्रातः 8 बजे से प्रातः 8 बजे तक:
#कुल: 00.00 क्यूमेक्स
#बहिर्वाह:
पी/एच 00.00 घंटे/क्यू 00.00 क्यूमेक्स
उकैला नहर - 00.00 क्यूमेक्स।
थ्रू गेट - 00.00 क्यूमेक्स
पिछले वर्ष डब्ल्यूएल - 336.45 मी.
एल. सी. - 360.33 एम.सी.यू.एम
(42.93%)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें